*मारकुंडी बाजार में अपना दल एस0के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत।
सलखन(सरफुद्दीन)सोनभद्र।जिले मे अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष डा0 जमुना प्रसाद सरोज के आगमन पर मारकुंडी बाजार पहुँचने पर अपना दल एस0के महिला सभा के जिलामहासचिव मीनू चौबे के आवास पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया।उनके साथ रार्बटसगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल,जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल सहित तमाम जिले के पदाधिकारी रहें। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए पार्टी को मजबूर बनाने पर बल देते हुए कहां की दिनो दिन आप लोगो के मेहनत से अपना दल एस0मजबूत हो रहा है।इसी का मेहनत है की पार्टी यहाँ की सीट से सासंद पकोडी लाल निर्वाचित हुए है उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकताओ से सदस्या अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगो को सदस्य बनाने की अपील की।इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय चौबे,अशोक गुप्ता उर्फ गुड्डू, शुनील अग्रहरी ज्ञानचन्द्र अग्रहरी,गौतम शर्मा,अन्शुमान चौबे, समेत भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूदगी रही।