उत्तर प्रदेश

पच्चीस हजार का ईनामी फरार तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार भेजा गया जेल*

हाजी सलीम हुसैन  
मीरजापुर अदलहाट थाना की पुलिस द्वारा फरार चल रहे 25 हजार के ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सरगना (गैग लीडर) को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस के अनुसार राजकिशोर पाण्डेय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी बिहार का एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का गैग लीडर है,इसके नेतृत्व में इसके गैग के सदस्यों थाना मड़िहान क्षेत्र के कमला यादव, थाना घोरावल सोनभद्र के हरिमंगल यादव व थाना अदलहाट क्षेत्र के गोविन्द कुमार कन्नौजिया द्वारा वध हेतु गोवंशों की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है, इसी तस्करी के क्रम में उपरोक्त सरगना राजकिशोर पाण्डेय अपने गैग के सदस्यों के साथ भारी सख्या में (कुल 178 राशि) गोवंशों को वध हेतु ले जाते समय बीते गत वर्ष 28.नवंबर को थाना चुनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उक्त गोवंशो की बरामगदगी कर गोवध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया था। इसके इस गंभीर प्रकृति के अपराध के दृष्टिगत आरोप प्रमाणित होने पर उक्त गैग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना चुनार पर गैगेस्टर एक्ट (मु0अ0स0-24/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट) का अभियोग पंजीकृत किया गया, गैगेस्टर की विवेचना प्रभारी निरीक्षक अदलहाट द्वारा की जा रही थी जिसमें गैग लीडर के अतिरिक्त तीनों सदस्य पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिये गये थे, परन्तु गोवध के मुकदमे मे जमानत पाने के पश्चात सरगना राजकिशोर फरार चल रहा था, और गैगेस्टर के मुकदमें में गिरफ्तारी नही हो पा रही थी, जिस कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रुपये 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था,उसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अदलहाट के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा गैग लीडर के आरोपी राजकिशोर पाण्डेय पुत्र जामवंत पाण्डेय को शनिवार को सांयकाल सात बजे उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे आज रविवार को मां0 न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार हुआ आरोपी बिहार प्रांत के जनपद भभुआ थाना लोद्दीपुर के चैनपुर का निवासी राजकिशोर पाण्डेय पुत्र जामवंत पाण्डेय है उक्त का आपराधिक इतिहास-जिसमे-मु0अ0स0-309/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम मु0अ0स0-24/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना चुनार में दर्ज है उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व उनके सहयोगियों में. उ0नि0 संतोष कुमार यादव, . का0 रणजीत सिह. का0 जयराम राय का योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button