छठे योग दिवस पर योग करते जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल
छठे योग दिवस पर योग करते जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल
करे योग रहे निरोग जीवन जीने का सबसे सस्ता और सरल उपाय,प्रतिदिन सुबह उठ कर योग करें
चोपन (संवाददाता अशोक मद्धेशिया)छठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व आह्ववन व निर्देश पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल जी अपने घर पर पूरे परिवार के साथ योग दिवस मनाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन जीने का सबसे अच्छा और उत्तम सरल उपाय है योग हमारे सनातन धर्म में योग को हमारे पूर्वज ऋषि मुनि करते आ रहे हैं इसीलिए पहले के लोगों की आयु 100 वर्ष से ऊपर रहा करता था लेकिन आज पीढ़ी महज 60 से 80 साल एक जीवन जी पाते हैं इसका मूल कारण है योग से दूर रहना जिसके कारण बीमारी से ग्रसित होकर अल्पायु अवस्था में ही आदमी दम तोड़ दे रहे हैं इसलिए आप सभी से निवेदन है की प्रतिदिन सुबह उठकर पूरे परिवार के साथ योग करें और हम अपने अगल-बगल पड़ोसियों से भी निवेदन करें कि प्रतिदिन योग करें इसके लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी प्रतिदिन योग करते हैं और जब से भाजपा शासन आई है तबसे पूरे देश में योग दिवस करने के लिए लोगों को प्रेरित
किया गया है और बढ़ावा भी दिया जा रहा है कई जगह शहर गांव में योग सेंटर शासन द्वारा चलाया जा रहा है और योग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसलिए आप सभी से विशेष अनुरोध है कि आप सभी अपने जीवन में योग को अपनाएं और स्वस्थ पूरा जीवन जिएं जब तक ईश्वर ने आपको आयु दी है