उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*अवैध खनन रोकने के लिए नदी में जाने वाले रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोदा गया।
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
जुगैल आज जुगैल थाना क्षेत्र कि पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर जगह जगह अवैध खनन के लिए गए हुए नदी में रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोदा गया बिजौरा, गुजरी नाला, छितिक पुरवा, सेमिया इन जगहों के रास्ते से रोजाना अवैध बालू खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी जिसको ज्ञान में लेकर जुगैल थाना प्रभारी महेंद्र कुमार पांडे ने और रेंजर जुगैल ने अपने अपने स्टाफ को आदेशित किया और आज जुगैल हेड कांस्टेबल सुरेश तिवारी वन विभाग के वनरक्षक छविंद्र प्रसाद ने मिलकर इन जगहों का रास्ते में जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोदवाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया ताकि आगे कोई अवैध बालू खनन एवं परिवहन ना हो सके जिसके कारण राजस्व की हमेशा क्षति होती थी