सैकड़ों वर्षों से पुश्तैनी जमीन पर रह रहे व्यक्ति के घर पर की मारपीट
सैकड़ों वर्षों से पुश्तैनी जमीन पर रह रहे व्यक्ति के घर पर की मारपीट
पीड़ित ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने व जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप
बभनी (अजीत पांडेय) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागोबांध में राम रतन कोरवा स्व.जगन कोरवा उम्र 50 वर्ष जो सैकड़ों वर्षों से अपनी पुस्तैनी जमीन पर जोत-कोड़ कर रहा है जिस बात को लेकर सुबह गांव के ही बालकेश्वर नंदलाल मुखलाल नानदेव चार व्यक्ति आए और अचानक आकर कहने लगे कि अपनी जमीन छोड़कर भाग जाओ तो उसने बताया कि मैं गरीब आदमी हुं मेरे पास आमदनी का कोई दूसरा स्रोत नहीं है मुझे
इसी जमीन रहने दीजिए इसके बाद गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मेरी पिटाई करने लगे और कहने लगे कि यदि तुम थाने में जाकर इसकी सूचना दोगे तो मैं जान से मार दुंगा राम रतन ने बताया कि मैं मार खाते हुए हल्ला-गुल्ला करने लगा तभी हमारे पास के ही पच्चु पुत्र रामवीर आकर छुड़ाए जिस मामले की शिकायत थाने में जाकर दिया। पीड़ित ने मामले की जांच कर संबंधितों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।