कोरोना वैक्सीन देने के लिए केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मॉक ड्रिल शुरू
कोरोना वैक्सीन देने के लिए केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मॉक ड्रिल शुरू
करमा(मुस्तकीम खान) केकराही सोनभद्र। कोविड 19 कोराना वैक्सीन ड्राई रन ट्रायल मंगलवार को केकराही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रामकुमार व जिले के नोडल अधिकारी डाक्टर बी के अग्रवाल की उपस्थिति में सुबह 10.30 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें सर्व प्रथम डाक्टर राम कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर ट्रायल सुरु किया गया। ड्राई रन वैक्सीन ट्रायल गीता देवी, प्रेम शीला देवी, अंजना, चेतना ए एन एम द्वारा किया जा रहा था। केकराही पी एच सी पर कुल 25 स्वास्थ्य कर्मचारियों की सूची में 11.30 बजे तक 08 लोगों डाक्टर अवधेश कुमार, डाक्टर अवनीश कुमार, दूधनाथ, शिव श्रीवास्तव मनोज कुमार अभिषेक पांडेय आर सी यादव को किया गया। इसी क्रम में हिंदुवारी स्थित सांई हॉलिस्टिक हास्पिटल में भी 25 लोगो को सूची बद्ध किया गया था। वहां आरती देवी सोना देवी सरिता सिंह सरोज यादव ए एन एम द्वारा कार्य संपादित किया जा रहा था। हिंदूवारी में नोडल अधिकारी डाक्टर सूबेदार प्रसाद के निर्देशन में ट्रायल चल रहा था।