उत्तर प्रदेश
सीओ ने कोतवाली दुद्धी का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
सीओ ने कोतवाली दुद्धी का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
दुुद्धी( रवि सिंह) क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने आज कोतवाली दुद्धी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली के अभिलेखों तथा असलहों तथा मालखाना का निरीक्षण किया।उन्होंनेअसलहो के चलाने के तौर तरीकों के बारे में जवानों से पूछताछ की,और उसकी नियमित साफ सफाई को निर्देशित किया|निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह , कोतवाली के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।