जीवन शाला विद्यालय के दो कमरे का विधायक प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण
जीवन शाला विद्यालय के दो कमरे का विधायक प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण
संसार के रहस्य को जानने समझने के लिए शिक्षा का महत्व समझना जरूरी
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)दुद्धी ब्लॉक के मनबसा में बनवासी सेवा आश्रम द्वारा संचालित जीवन शाला विद्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्मित दो कमरों का मंगलवार को विधायक दुद्धी के प्रतिनिधि और गांधी विचार धारा से जुड़े अरुण ताड़े तथा आश्रम के अध्यक्ष, एवं साहित्यकार पण्डित अजय शेखर ने लोकार्पण किया ।इस मौके पर श्री ताड़े ने कहा कि शिक्षा संसार के रहस्यों को जानने समझने और अध्ययन कर नई खोज करने का माध्यम है।और इसकी शुरुआत विद्यालय से होता है।यह एक मंदिर है जिसने सच्ची पूजा की वह सफल हुआ है ।कहा कि आश्रम पिछले 60 वर्षों से ज्यादा समय से इस क्षेत्र की सेवा करता आ रहा है।यह एक मिशाल है।आज जरूरत है कि माता पिता शिक्षक सभी अपनी जिमेवारी समझे और उद्देश्य पूर्ण शिक्षण देने वाले आश्रम के इस विद्यालय को आगे बढ़ाए।साहित्यकार श्री शेखर ने जीवन शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई का मतलब केवल किताबी ज्ञान न होकर रोजगार परख होना चाहिए तभी हम सही मायने में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे और बेरोजगारी से बच सकेंगे। इस मौके पर बाला जी कन्ट्रक्शन के अधिकारी विनोद त्रिपाठी ने सहयोग का आश्वाशन दिया और कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उदाहरण बनेगा। शुभा बहन ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। मौके पर डॉ विभा ,राखी जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, विमल सिंह,देवनाथ सिंह,ओंकार नाथ मंगलम कुमार, पांडेय,प्रधानाध्यापक कमलेश सिंह,वीणा सिंह,शिवनारायण, दिवाकर शर्मा ,मखन राम,