*ग्रेवाल मेमोरियल क्लब के बच्चों ने बालीबाल टुर्नामेंट मारी बाजी*
ब्लाक से लेकर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में आये प्रथम
मंडल में हुआ चयन नगर सहित अभिभावकों में खुशी
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रीत नगर वार्ड नंबर 7 में स्थित ग्रेवाल मेमोरियल क्लब के जुनियर वर्ग के बच्चों ने अभी हाल के दिनों में आयोजित बालीबाल टुर्नामेंट में लगातार विजय पताका फहराते हुए नगर का नाम रोशन किया वहीं बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर लोगों ने खुब सराहना की| बताते चलें कि पिछले दिनों ग्रेवाल मेमोरियल क्लब के बच्चों ने ओबरा में ब्लाक स्तरीय बालीबाल टुर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसके बाद उनका जिला स्तरीय टुर्नामेंट के लिए चयन हुआ जिसके बाद बच्चों ने तियरा स्टेडियम में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिये वहाँ भी प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके बाद अब मंडल में खेलने के लिए चयन हुआ है लगातार अच्छा प्रदर्शन कर बच्चों ने नगर का नाम रोशन करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखे हुये हैं बच्चों के कोच बबलू व क्लब के सचिव शेर खान ने सयुंक्त रूप से बताया कि जिस तरह से ग्रेवाल मेमोरियल क्लब के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है उससे आगे होने वाले बालीबाल टुर्नामेंट में और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे| गौरतलब है कि प्रीत नगर में स्थित ग्रेवाल मेमोरियल क्लब में प्रती दिन बालीबाल होता है और यहाँ के होनहार खिलाड़ी जनपद ही नहीं बल्कि जनपद के बाहर भी होने वाले बालीबाल टुर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर नगर के साथ साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन करते हैं वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए फूले नहीं समा रहे हैं|