अपहृत किशोरी बरामद ,164 के ब्यान को भेजा
अपहृत किशोरी बरामद ,164 के ब्यान को भेजा
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली पुलिस ने एक अपहृत किशोरी को आज कोरची के पांगन नदी पुलिया के पास से बरामद कर लिया,किशोरी को पुलिया पर बैठाकर आरोपी कहीं फरार हो गया था ,किशोरी को पुलिस अभिरक्षा में 164 के ब्यान हेतु न्यायालय भेज दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कल सोमवार की देर शाम कोरची गांव ओखरियादामर निवासी एक पिता ने अपने 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण करने आरोप गाँव के ही युवक शिवप्रसाद पुत्र रामदास पर लगाया था ,मामले में पुलिस ने 363 ,366 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर ,पुलिस किशोरी की खोजबीन में सरगर्मी से जुट गई थी कि आज शाम किशोरी को अमवार चौकी इंचार्ज जितेंद सिंह ने कोरची गांव के पास स्थित पांगन नदी पुलिया के पास से बरामद कर लिया|पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है वहीं अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही है|