विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने चीन के राष्ट्रपति पुतला फूंक कर चीनी उपकरण का किया बहिष्कार
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने चीन के राष्ट्रपति पुतला फूंक कर चीनी उपकरण का किया बहिष्कार
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल प्रखण्ड बीजपुर जिला इकाई रेनुकूट सोनभद्र के कार्य कर्ताओ ने रविवार की सायं चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया तथा नारे बाजी की।पुतला दहन के पश्चात चीनी समानो के बहिष्कार के लिए बीजपुर तिराहे पर तमाम उपकरण फूंका गया तथा शहीद जवानों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर उनके शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर
सामूहिक रूप से ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस अवसर कार्य कर्ताओ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी समानो का बहिष्कार कर एकजुटता का ताकत दिखाना है तथा मुहतोड़ जबाब भी देना है।सभी ने भारत माता की जय,बन्दे मातरम के जोरदार नारे लगाए गए चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे लगाए कहा देश के जवानों शहादत,बलिदान ब्यर्थ नही होने दिया जाएगा जरूरत पड़ी तो देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने को तैयार है।इस मौके पर अनिल त्रिपाठी,सन्दीप गुप्ता,उपेंद्र प्रताप सिंह,अमित सिंह,जसवंत सिंह,राम कुमार मिश्र,संजय गुप्ता,अनन्त मोहन,वी एस उपाध्याय,सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।