सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन और अनियमितता का आरोप
सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहीन और अनियमितता का आरोप
घोरावल(पी डि)सोनभद्र: तहसील क्षेत्र के घोरावल राजवाहा के किनारे बन रही सड़क की गुणवत्ता व गिट्टी डालकर छोड़ने को लेकर अधिवक्ताओं ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार विकास पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत महीनों से लगभग 6 किमी सोलिंग गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है।जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है साथ ही आये दिन दुर्घटना का सामना करना पड़ता है। उबड़ खाबड़ डाली गयी गिट्टी पर रोलर भी नही चलाया गया है। वहीं गुणवत्ता विहीन और घोर अनियमितता पूर्वक बन रही सड़क की जांच कराकर कार्यवाही की मांग भी की गयी है। अधिवक्ताओं ने आये दिन हो रही दुर्घटना को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क बनाने वाले सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता समिति के प्रभारी अध्यक्ष जय सिंह, आदिनाथ मिश्रा, राम अनुज धर द्विवेदी, सचिदानंद चौबे, राजेश कुमार पांडेय, राजेन्द्र पाठक, संतोष तिवारी, रामनरेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।