भोजपुरी फ़िल्म बूडूआ का आतंक का,शूटिंग में नव निहालो ने नायिका से जमकर खेले गोटी,छूक्कीत्ता
भोजपुरी फिल्म-बुडूआ का आतंक,की शूटिंग आज दसवें दिन,कलाकारों ने जमकर किया अभिनय।
भोजपुरी फ़िल्म बूडूआ का आतंक का,शूटिंग में नव निहालो ने नायिका से जमकर खेले गोटी,छूक्कीत्ता।
दुद्धी(रवि सिंह)जनपद-सोमभद्र:फिल्म का दसवें दिन दुद्धी क्षेत्र के खूबसूरत वादियॉ में संस्कार आर्ट इंटरनेशनल/के के वी फिल्मश के बैनर तले हॉरर फिल्म बूडूआ का आतंक, फ़िल्म की शूटिंग दुद्धी क्षेत्र के हसीन वादियों में आज दसवें दिन। दिन भर अलग अलग अंदाज में कलाकार लगे रहे।देखने वालों का उमड़ा रहा जमावड़ा।
भोजपुरी फिल्मी सितारें दुद्धी के खुबसूरत वादियॉ के बारे में खूब सराहते रहे फ़िल्म डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा(बंगला देश से बेस्ट अवार्ड पा चुकें), दिनेश कुमार तिवारी प्रड्यूसर ,और खासकर बंगला देश से आए हुए फिल्म प्रड्यूसर शाह आलम दुद्धी की हसीन वादियाँ को देख हुए भाउक, नायक अविनाश शाही नायक मनन तिवारी नायिका अनुराधा,अन्तरा बनर्जी अपने अपने अलग अलग अंदाज में दिखते रहे।
आज फ़िल्म के डाइरेक्टर आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में फ़िल्म के कई शॉट शूट किये गए,फ़िल्म के प्रोड्यूसर-दिनेश तिवारी(डीआईजी के किरदार निभाते दिखे) और प्रड्यूशर संजय कुमाए वर्मा है वहीं सह- निर्देशक की भूमिका संजीव मंडल व सहायक टी विश्वास निभा रहे है।
फ़िल्म के नायक अविनाश शाही,नायक मनन तिवारी नायिका अनुराधा कुमारी साथ अंतरा बनर्जी, किरदार निभा रही है।वहीं विलेन का रोल आशीष खाम्बे और दिनेश चक्रवाती,अरविंद कोमल,नन्दनी दुबे ठकुराइन का किरदार पुरनूर तरीके से निभा रही है वही पंडित का किरदार रवि नाथ मिश्रा,Rआशुतोष त्रिपाठी निभा रहे हैं। वही पीआरओ के पद पर सेराज खान हैं। फ़िल्म में अलग अलग किरदार के लिए स्थानीय लोगो को लिया गया हैं।