अनपरा प्रेस क्लब की मांग पर त्रिवेणी एक्सप्रेस का मिर्चीधुरी मे टहराव व इंटरसिटी का संचालन शुरू, लोगो मे हर्ष

अनपरा सोनभद्रl ऊर्जाचल दौरे पर विगत दिनों आये पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को अनपरा प्रेस क्लब ने एक ज्ञापन सौंप जन समस्याओ के निराकरण की मांग की थी जिसको महाप्रबंधक ने गंभीरता से लेते हुए इंटरसिटी का संचालन व मिर्चीधुरी मे त्रिवेणी एक्सप्रेस के टहराव के आदेश दिए है जिससे स्थानीय लोगो मे हर्ष व्याप्त है l अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब अनपरा जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर अनपरा, शक्तिनगर दौरे पर आये महाप्रबंधक ए के खंडेलवाल को जन समस्याओ से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा था l ज्ञापन सौपने पर उन्होंने सार्थक पहल का आश्वासन देते हुए जैसे ही वह हाजीपुर पहुंचे उन्होंने उच्चाधिकारियो से वार्ता कर इंटरसिटी चलाने के आदेश जारी कर दिए साथ ही एक सप्ताह बाद मिर्चीधुरी रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद चल रहे त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव को पुन ठहराव के लिए आदेशित कर दिया है l अनपरा रेलवे स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज व मिर्चाधुरी में अंडर ग्राउंड ब्रिज की समस्या को भी जल्द ही दूर करने की बात कही है l प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह, महासचिव वली अहमद सिद्दकी, उपाध्यक्ष जगदीश साहनी व कोषाध्यक्ष संदीप यादव, मुकेश कुमार,आकाश, राजेश, अम्ब्रीश शर्मा,अजयन्त आदि ने महाप्रबंधक ए के खंडेलवाल का इस त्वरित करवाई के लिए आभार जताया l