*अव्यवस्थाओं से क्षुब्ध ब्लाक प्रमुख बबली ने बीच मे छोड़ा कार्यक्रम*
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
विकासखंड कार्यालय परिसर में आज दिनांक 6 -1 -2021 को समय ग्यारह बजे से सन् 2021 में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कृषि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए ही कृषक गोष्ठी व किसान मेला का आयोजन जिले में विकास खंड स्तर हो रहा है। इनमें एक ही स्थान पर किसानों को विभिन्न जानकारी कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ब्लाक चोपन में भी किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया था जहाँ पर अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला कुछ महिलाओं व पुरुषों को नीचे बैठाया गया था और तो और मास्क की भी पर्याप्त व्यवस्था नही थी। कार्यक्रम के शुरू होते ही ब्लाक प्रमुख बबली कार्यक्रम स्थल पर पहुँची तो वहाँ पर अव्यवस्थाओं को देखकर कर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़ कर चली गई। अव्यवस्थाओं से नाराज प्रधान संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसानों को तो छोड़िए हम प्रधानों के लिए भी यहाँ बैठने की कोई व्यवस्था नही की गई है हमारी भी कोई गरिमा होती है सारे के सारे प्रधान खड़े हैं प्रधान भी तो किसान है आज प्रधान नही बल्कि एक किसान के हैसियत से आये हैं। जिले से आये मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नही है यदि इस तरह की लापरवाही बरती गई है तो संज्ञान में लेकर बात करूंगा। अब सवाल यह है कि इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में अधिकारियों के द्वारा लापरवाही क्यो बरती जाती है वर्तमान में पूरा देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है उसके बावजूद अधिकारी सुरक्षा को लेकर संजीदा नही है कही न कही सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि किसान हमारे अन्यदाता है उनका सम्मान करना आवश्यक है उसके बावजूद आज बहुत किसानों को जमीन पर बैठे देखा गया। सूत्रों की माने तो किसान गोष्ठी में शामिल बहुत लोग किसान ही नही थे उन्हें भीड़ करने के लिए बुलाया गया था कुछ लोगो को तो अन्य अन्य बहानो से बुलाया गया था। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, कृषि वैज्ञानिक पीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक दिनेश कुमार गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, जेपी राम, राजेश पाल, ओम प्रकाश वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।