विकास खंड दुद्धी/कोन , म्योरपुर, व बभनी के निर्वाचन नामावली में परिवर्तन ,संशोधन संबंधी आपत्ति दावो की सुनवाई 7 जनवरी 2021 को तहसील दुद्धी में

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:तहसील दुद्धी के अंतर्गत विकासखंड दुद्धी , कोन , म्योरपुर, एवं बभनी विकासखंड सम्बंधित निर्वाचन नामावली में संशोधन ,प्राप्त दावों परआपत्ति की सुनवाई विकासखंड वार दिनांक ,7 जनवरी 20 21 को सुनवाई प्रस्तावित है,जिसमें दुद्धी/कोन विकासखंड के बोधाडीह, करहिया ग्राम पंचायत के सुनवाई का समय 11बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं बभनी विकासखंड अंतर्गत दावों आपत्ति की सुनवाई दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक साथ ही म्योरपुर विकासखंड के समस्त दावों की सुनवाई दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच सुनवाई तहसील दुद्धी में की सुनिश्चित की जाएगी। इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी दुद्धी श्रीरमेश कुमार ने दी ।जिन बूथों से आपत्ती निर्वाचन प्रक्रिया नामावली में संशोधन हेतु दी गई है ।संबंधित गांवो के बीएलओ एवं सुपरवाइजर भी मौके पर उपस्थित रहेंगे जिससे दावों की सुनवाई होकर निस्तारण किया जा सके।