चीफ इंजीनियर ने रेलवे दोहरीकरण के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
दुद्धी(रवि सिंह)-विंढमगंज क्षेत्र में रेलवे के दोहरीकरण में हो रहे कार्य व विंढमगंज रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म, भवन इत्यादि के जांच में आज दोपहर के बाद आए रेलवे के प्रमुख इंजीनियर ऐ के सिंहा, चिफ प्रोजेक्ट मुख्य योजना बीके सिंह, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन आर के सिन्हा ने मौके का मुआयना कर कार्य में लगे संबंधित ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोई हीला हवाली बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। वहीं रेलवे के दोहरीकरण होने से विंढमगंज मुख्य बाजार से कट रहे दर्जनों ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग ने उक्त अधिकारियों को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे दोहरीकरण होने से जहां गांव स्तर पर विकास हो रहा है वही हम ग्रामीण जनता को विंढ़मगंज बाजार ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा हेतु प्राइमरी विद्यालय, उच्च प्राइमरी विद्यालय व भारतीय इंटरमीडिएट कालेज व दूरदराज आने जाने के लिए आवागमन हेतु कोई रास्ता नहीं दिया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान ने उक्त अधिकारियों को पत्र देकर कहा कि महोदय पूर्व में भी हम सभी ग्रामीण आने जाने हेतु एक पुलिया का मांग लगातार करते आ रहे हैं। हम लोगों को रेलवे स्टेशन से पूरब की ओर बड़ी पुलिया के नीचे से अंदर ग्राउंड मार्ग अगर मिल जाए तो हम सभी ग्रामीण अपना जीवन यापन के लिए सुगम रास्ते से आ जा करके जीविकोपार्जन कर लेंगे। अभी तक सिंगल रेलवे लाइन होने के वजह से हम ग्रामीण रेलवे ट्रैक को ही पार करके आवागमन किया करते थे जिससे अक्सर दुर्घटना का भय व्याप्त रहता है। साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर एक पुलिया का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है उस पुलिया में नीचे आरसीसी करा कर फुटपाथ व मोटरसाइकिल का आवागमन बहाल कर दिया जाए ताकि ग्रामीण अपना जीवन सुरक्षित पुलिया के माध्यम से आ जा करके जी सके। इस मौके पर राधेश्याम पासवान, जगदीश राम, सियाराम, सूर्य प्रकाश सिंह, गोपीचंद पासवान, भूराराम, रामप्रीत, संजय गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के मुन्ना पासवान, वार्ड सदस्य गोरख राम, गिरवर, गोविंद सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे।