उत्तर प्रदेश

किसान कल्याण मिशन के तहत किसान गोष्ठी व प्रदर्शनी का हुआ आयोजन विकास खण्ड दुद्धी परिसर में।।

 

दुद्धी(रवि सिंह)आज कृषि पर आधारित अन्य गतिविधियों एव उद्योग को विकसित कर किसान कल्याण तथा किसानो की आय दोगुनी करने हेतु ।किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत किसान मेला ,किसान गोष्ठी एव प्रदर्शनी का आयोजन दुद्धी विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि गौरी शंकर सहित विशिष्ट अतिथि डीसी मनरेगा तेज भान सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी चोपन अनिल वर्मा एडीओ पंचायत रवि दत्त ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर वक्ताओं के कृषि सम्बन्धित विभिन्न जानकारियो किसानों को देकर कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने का गुर सिखाया।कार्यक्रम के दौरान अलग अलग स्टाल के माद्यम से जैविक खेती शहद पालन पशु पालन ,मत्स्य पालन,आदि की जानकारी किसानों को दी गयी।कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग से 3 किसानों को 5 हार्सपावर का सोलर पंप लगवाने को लेकर प्रशस्तिपत्र दिया गया।मृतिका प्रोड्यूसर कम्पनी सरडीहा को मशीनरी स्थापित करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया।कृषि उत्पाद समिति धनौरा द्वारा 3 कृषको को मुख्यमंत्री ट्रेक्टर उपहार योजना से सम्मानित किया गया।ग्राम विकास विभाग द्वारा 27 मुख्यमंत्री आवास योजना से स्वीकृति प्रदान किया गया।मत्स्य विभाग से चार किसानों को सम्मानित किया गया।उद्यान एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 3 कृषको को मौन पालन की स्वीकृति प्रदान किया गया।इस दौरान ब्लाक क्षेत्र सभी 60 गांवों के 50 किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।इस मौके पर प्रभारी बीडीओ विजय कुमार सहायक विकास अधिकारी कृषि राम प्यारे उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार,0 एडीओ आइएसबी बिजय कुमार एडीओ सहकारिता सनतेश राय ,सर्वेश सैनी बीज गोदाम इंचार्ज कुमार सैनी नोडल सिचाई विभाग अतुल गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी भरतभूषण,ग्राम विकास अधिकारी यशवंत गौतम सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button