सपा बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा चोपन सोनभद्र

चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज उत्तर प्रदेश में पूरा जंगल राज कायम है। महिलाओं को घर से बाहर निकलने में डर लगता है। उत्तर प्रदेश की चरमराई हुई कानून व्यवस्था को उजागर करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी, इसे मजबूती देने और जिला पंचायत प्रत्याशियों की तैयारी की समीक्षा के लिए *दिल्ली सुल्तानपुर माजरा विधायक मुकेश अहलावत* जी ओबरा विधानसभा के चोपन में समीक्षात्मक बैठक की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए *विधायक मुकेश अहलावत जी ने कहा* उत्तर प्रदेश में स्कूलों की हालत दयनीय है, ना चारदीवारी है, ना शौचालय है, ना पानी की व्यवस्था है, ना पढ़ाई होती है।दूसरी ओर यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जी दिल्ली मॉडल से बेहतर स्कूल का दावा करते हैं, पर खुद स्कूल दिखाने से डरते हैं। गजियावाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसा उत्तर प्रदेश सरकार के सुशाशन की पोल खोलता है। जिसमे 25 से ज्यादा लोगों की जान गई है। *केजरीवाल माॅडल के सामने योगी माॅडल फेल* है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में *जिलाध्यक्ष नीरज पांडे, जिला प्रभारी जय शंकर पांडे जी, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रिजवान खान , जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय, सुजीत कुमार राय, स्टैंड अप कामेडियन अभय शर्मा जी* विजय गुप्ता,हरि प्रसाद खरवार ,शुभम द्विवेदी, आदि उपस्थित रहे।कई लोगो ने सपा, बसपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
अमलेश सोनकर बसपा से छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,सपा छोड़कर विवेक यादव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा संतोष यादव, अनुप वर्मा, कल्पना मुखर्जी, आदि ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।