उत्तर प्रदेश

आम आदमी पार्टी द्वारा 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ने का किया एलान

आम आदमी पार्टी द्वारा 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ने का किया एलान

सोनभद्र:आम आदमी पार्टी द्वारा 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ने का जैसे ही एलान हुआ। स्थानीय कार्यकर्ताओ और आम आदमी में एक उत्साह दिखाई दे रहा है। लोग अन्य राजनीतिक पार्टियों को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन धाम रहे है।
आज सदस्यता लेने वालों में *कृष्ण भूषण पांडे जी*, *चंद्रशेखर विश्वकर्मा*, *जी अमरेश सोनकर (बसपा), विवेक यादव (सपा),संतोष यादव, अनूप वर्मा, कल्पना मुखर्जी,* आदि शामिल रही।
*आप ही बनाएगी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश* ये बात *दिल्ली सुलतानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत जी* ने सोनभद्र ओबरा और दुद्धी विधानसभा की मीटिंग के दौरान कहा। आप विधायक पिछले 2 दिन से सोनभद्र के संगठन को लेकर चारों विधानसभाओं में क्रमशः संगठनात्मक बैठक कर रहे हैं। *विधायक जी ने कहा* सोनभद्र के इस इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आम आदमी की स्थिति आज भी 100 साल पहले जैसी है, सरकारे बदलती रही लेकिन यहां के स्थानीय लोगो का जीवन अभी तक नहीं बदला, न शिक्षा है, न स्वास्थ है, ना रोजगार है, ना पानी पीने की व्यवस्था है ।उन्होंने कहा राजधानी दिल्ली के करीब गाजियाबाद में 3 दिन पहले शमशान हादसा जिसमें 25 निर्दोषों की जान गई यह सिद्ध करता है कि विकास के नाम पर सिर्फ प्रदेश सरकार खानापूर्ति कर रही है। अभी कल की ही घटना है बदायूं में एक 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप और हत्या हुई, जो मंदिर में पूजा करने गई थी। इस गैंगरेप और हत्या को उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2 दिन तक छुपा के रखा था। गैंगरेप के भयावह दृश्य को देखकर राक्षस भी कांप जाएं। उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ *7 जनवरी को जिला कार्यकर्ता राज्यपाल महोदय को संबोधित जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे* ।आज के इस दौरे में शामिल रहे
नीरज पांडे जिला अध्यक्ष, जय शंकर पांडे जिला प्रभारी, रिजवान खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, देवेंद्र पांडे, सुजीत कुमार रॉय, राजीव शर्मा , विजय गुप्ता, हरिप्रसाद खरवार, शुभम त्रिवेदी, धीरज सिंह, आदि लोग शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button