*मिनी गोवा (अवाडी) बिखरेगी खूबसूरती, वन विभाग फलदार वृक्ष लगाने की कर रहा तैयारी*

*मिनी गोवा (अवाडी) बिखरेगी खूबसूरती, वन विभाग फलदार वृक्ष लगाने की कर रहा तैयारी*
डाला सोनभद्र
अनिल जायसवाल/काजल पासवान ( संवाददाता )
डाला। मिनी गोवा खूबसूरती की ओर अब चार चांद बिखरने की तैयारी में वन विभाग आगे आया जनपद के सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट को और बेहतर बनाने की दिशा में जिला अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि आस्थान आसपास के क्षेत्रों में अपना स्थान बना सकें।
इसी कड़ी में आज वन विभाग ने पहल करते हुए 10 हेक्टेयर भूमि चिन्हांकन किया है। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र सड़क के दोनों पटरीयो पर खाली पड़े भूमि पर विभिन्न प्रजाति के हजारों पर लगाए जाने हैं।
वन विभाग के रेंजर अनिल सिंह ने बताया कि चिन्हित किए गए भूमि पर शोभाकार, छायादार, फलदार फोर्स प्रजाति के लगभग 8000 पौधे रोपित किए जाने हैं इसमें आम जामुन आंवला इमली महुआ पिंपल बरगद पाकड़ शीशम बरगद आदि प्रजाति के पेड़ पौधे लगाए जाने हैं किसके लिए यांत्रिक व पारिश्रमिक विधि से घेरबाड के लिए सुरक्षा खाई बोना नाला एवं गढ्ढों की खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है