बीज के दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा,दुकानदारों मे मची खलबली
बीज के दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा,दुकानदारों मे मची खलबली
रामगढ़ (ओम प्रकाश जायसवाल)रामगढ़ कस्बे में प्रतिबंधित बीजों की बिक्री कर रहे दुकानदारों की सूचना पर आज शाम साढ़े छह बजे जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, तहसीलदार तनुजा निगम व नायब तहसीलदार रवि कुमार प्रजापति द्वारा संयुक्त रुप से रामगढ़ की एक दुकान पर छापा मारा गया। छापे में रेट सूची,कैश मेमो, रजिस्टर आदि न पाए जाने पर नोटिस
देते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। व सुदेशी शीड्स कंपनी के बीजों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों द्वारा बिना रेट सूची चस्पा किए और ओपनिंग व क्लोजिंग स्टॉक को दर्शाए बिना ही किसानों को बीजों की बिक्री की जा रही है। दुकानदार द्वारा न ही रजिस्टर मेंटेन किया गया है और न ही कोई दर सूची दिखी। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने कहा कि क्षेत्रीय किसानों से अपील है कि वह
किसी भी दुकानदार से बीज आदि खरीदते हैं तो उनसे रसीद अवश्य लें ताकि नुकसान होने पर उन्हें उसकी भरपाई संबंधित दुकानदार से दिलवाई जा सके। अनिवार्य रूप से अपने प्रतिष्ठानों पर रजिस्टर,कैश मेमो,रेट बोर्ड आदि न मिलने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह भी पता चला है कि गांव में घूम घूम कर बीजों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को आप तत्काल पकड़ कर रखें । 9795955785 मोबाइल नंबर पर तुरंत सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जा सके। छापेमारी के दौरान पूरे कस्बे में बीज दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मची रही। सभी दुकानदार शटर गिरा कर भाग खड़े हुए।