*सीएचसी चोपन अधीक्षक को डाला अल्ट्राटेक कर्मचारी यूनियन ने सौंपा सर्जरी उपकरण

*सीएचसी चोपन अधीक्षक को डाला अल्ट्राटेक कर्मचारी यूनियन ने सौंपा सर्जरी उपकरण
*
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
आज दिनांक 7 – 1 2021 दिन वृहस्पतिवार को अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स यूनिट डाला द्वारा गुरुवार को सर्जरी में उपयोग आने वाले पैरामीटर, पेशेंट मॉनिटर व काटरी मशीन चोपन मुख्य चिकित्सक को दिया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के सीएसआर द्वारा गर्भवती महिलाओं की राहत को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में मुख्य चिकित्सक आरएन सिंह को पैरामीटर पेशेंट मॉनिटर, काटरी मशीन दिया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सक आरएन सिंह ने कहा कि महिलाओं को ऑपरेशन डिलीवरी के लिए रॉबर्ट्सगंज भेजा जाता था। उनकी डिलीवरी अब यह मशीन मिल जाने से यही सफलतापूर्वक हो जाएगी। गंभीर स्थिति में उन्हें अब चोपन सीएससी पर प्रसव की सुविधा मिलेगी। इस दौरान अल्ट्राटेक से रवि राव, अनूप पांडे, दिनेश यादव चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विजय सील मौजूद रहे।