अपडेट::चोरों ने आर्यावर्त बैंक को बनाया निशाना

आर्यावर्त बैंक में चोरी करने का चोरों का असफल प्रयास
करमा (मुस्तकीम खा)स्थानीय करमा थाना क्षेत्र के करमा बाजार के आर्यावर्त बैंक की खिड़की को काटकर चोर अंदर घुसे चोरों ने चोरी करने का हर असफल प्रयास किया लेकिन नहीं ले जा सके एक भी रुपया आज बीती रात भोर में लगभग 3:30 बजे के आसपास खिड़की काटकर अंदर घुसे और कई फाइलों को इधर-उधर किया लेकिन कुछ उनके हाथ नहीं लगा मौके पर पहुंची करमा पुलिस और एडिशनल ओपी सिंह व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी एसएचओ देवता नंद सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जो व्यक्ति खिड़की को काटकर बैंक के अंदर घुसा था वह सीसीटीवी कैमरे में आ गया है जो नकाबपोश में है जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई तफ्तीश चल रही है जल्द से जल्द चोरों का खुलासा किया जाएगा करमा आर्यावर्त बैंक में 2 सालों में दो बार चोरों ने चोरी करने का हर असफल प्रयास किया लेकिन अभी तक कुछ उनके हाथ नहीं लगा है इस चोरी को देखते हुए करमा क्षेत्र के लोग एवं व्यापारी गण शहमें हुए हैं की जब बैंक ही सुरक्षित नहीं है हम तो एक
मामूली व्यापारी हैं हमारी जान माल की रक्षा कौन करेगा चोरी की घटनाएं आए दिन क्षेत्र में कहीं ना कहीं सुनी जाती हैं लेकिन आज तक ना तो किसी चोर को पकड़ा गया ना तो कोई चोरी का खुलासा हुआ क्षेत्रीय लोग चोरी की घटनाओं से सहमें और भयभीत हैं