*दर्जनों कौवो के मरने की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे , बर्ड फ्लू जैसी बीमारी को लेकर मचे हड़कंप।*

डाला सोनभद्र
काजल पासवान/अनिल जायसवाल (संवाददाता)
डाला स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम आधा दर्जन से अधिक कौवे की मरने की सूचना पर आज बृहस्पतिवार को पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंच गए बर्ड फ्लू जैसी बीमारी को लेकर मचे हड़कंप के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है जिससे पढ़ते शंकाओं को देखते हुए चोपन विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश ने सीबीओ के निर्देशन में डाला क्षेत्र में जहां जहा कव्वे के अचानक मरने की सूचना मिली थी वहां पहुंचकर मरे हुए कौवे को अपने कब्जे में लेकर सैंपल के लिए भेज दिया गया है जहां-जहां सूचना पहले विभाग को मिली थी वहां कई जगहों पर आज कौवै मरा हुआ नहीं दिखाई पड़ा और जहां दिखाई दिया उन्हें सैंपल के लिए उठा ले गए वहीं सूचना मिली कि डाला चौकी परिसर में कुछ कौवे मरे होने की सूचना मिली थी जिस पर डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर ने बताया कि हमारे परिसर में कोई कौवा नहीं मारा है और ना ही ऐसा कोई सूचना है इस संदर्भ में डी एफओ को प्रखर मिश्रा ने बताया कि इस घटना की सूचना बुधवार की शाम को मिला और चोपन पशु चिकित्साधिकारी को दे दी गई थी जो आज मौके पर जाकर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और रिपोर्ट आने पर ही बताया जाएगा कि बर्ड फ्लू है या नहीं