बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर चिकन व पोल्ट्री उत्पादोंं पर रोक लगाने की तैयारी,

सोनभद्र::जिले के डाला मेंं दो दिन पहले कुछ कौओ की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर जिले में अलर्ट जारी है। पशु चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार से पोल्ट्री फार्मों की जांच भी शुरू कर दी। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से आने वाले चिकन व पोल्ट्री उत्पादोंं पर रोक लगाने की तैयारी है।
ज़िले में चिकन :-सोनभद्र जिले मेंं दूसरोंं राज्यों से कितना चिकन बाहर से आता है, इसकी जानकारी न तो पशु चिकित्सा विभाग के पास है और न ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पास। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि जिले मेंं नौ पोल्ट्री फार्म हैं, लेकिन बाहर से कितना चिकन आता है ये जानकारी नहींं है। उधर, जिला अभिहित अधिकारी सुशील सिंह ने कहा कि उनका विभाग जांच करता है। कितना चिकन बाहर से आता है, यह जानकारी यह पशुपालन व पशु चिकित्सा विभाग दे सकता है।