उत्तर प्रदेश

बर्ड फ्लू की आशंका के बावजूद नहीं हुए सावधान चिकित्स -सुरेंद्र अग्रहरि

 

घनी आबादी में खुला मांस एवं मुर्गी पालन से कभी भी फैल सकता है महामारी.

पशु चिकित्सा अधिकारी के आदेश का नहीं हो रहा कोई असर बिना लाइसेंस के मुर्गी पालन और मांस बिक्री का कार्य धड़ल्ले से जारी

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:तहसील अंतर्गत बर्ड फ्लू की संभावित आशंका के बावजूद पशु चिकित्सा अधिकारी के नाक के नीचे खुले में मांस दुद्धी नगर कस्बा एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी खुलेआम मांस की बिक्री बिना लाइसेंस के मानक की अनदेखी कर किया जा रहा है, और घनी आबादी में साथ ही आसपास के मल्लदेवा, बघाडू , अमवार , बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर मेवाड़ पुर बभनी आदि गांव में बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन करने वाले लोग प्रतिदिन मुर्गे का मांस खुले में बिक्री कर रहे हैं जिससे कभी भी महामारी घनी आबादी में बर्ल्ड फ्लू जैसी फैल सकती है, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रदीप कुमार की माने तो कल ही प्रातः से सभी को संभावित खतरे के मद्देनजर हिदायत दी गई है। परंतु न अब तक लाइसेंस किसी दुकानदार ने लिया है। और ना ही मानक का पालन कर रहे हैं साथ ही मनमाना अवैध तरीके से खुले मांस की बिक्री कर रहे हैं। शासन के मनसा अनुरूप अगर दुकानदार लाइसेंस नहीं लेट कर दुकान चलाते हैं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के डी सी एफ चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरि ने महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई गैर जिम्मेदार दुकानदारों पर करने की आवश्यकता है ।जिससे घनी आबादी को व आसपास के ग्रामीण अंचल को महामारी के खतरे को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button