उत्तर प्रदेश
हौसला बुलन्द चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ
हौसला बुलन्द चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ
सोनभद्र: robersganj कोतवाली क्षेत्र के प्रभपुरम कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले राजीव पाठक की बाइक देर शाम चोरी हो गयी । इस सम्बन्ध में संजय पाठक ने बताया कि हमने अपनी बाइक हीरो पैशन पल्स प्रो जिसका नंबर UP 64 Y 4045 है । संजय पाठक ने बताया कि दुद्धी से दोपहर में आने के बाद शाम चार बजे किसी ब्यक्तिगत कार्य हेतु मार्केट गए थे आने पर बाइक बाहर खड़ा करके हैंडल और बाइक दोनों लॉक किए फिर घर में आराम करने लगे आठ बजे किसी से मिलने के लिए जाना था तब तक बाइक गायब थी। इस घटना की लिखित तहरीर राबर्ट्सगंज कोतवाली में देर शाम दे दी गयी है।