उत्तर प्रदेशसोनभद्र
आपसी विवाद में किशोर की हत्या परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी
बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झीलों का मामला
बताया जा रहा है
परिजनों ने बताया की पड़ोस के एक युवक से 2 दिन पहले लड़ाई झगड़ा हुआ था और उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी
पड़ोस का लड़का मुलायम हमारे घर आया और शाम 5:00 बजे हमारे बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कहीं ले गया
रात जब लड़का घर नहीं आया तो परिजनों ने शक्ति से पूछताछ की तो रिहंद जलाशय की ओर ले जाने को कहा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुलायम के निशानदेही पर रिहंद जलाशय से शव को बरामद किया रात में पुलिस ने शव को धनवंतरी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया शनिवार की सुबह आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु ही भेज दिया
वही मृतक के पिता का आरोप है कि हमारे लड़के को मुलायम, रवि, व काशी पुत्रगण संसारी लाल निवासी झीलों ने मिलकर हत्या कर दिया