उत्तर प्रदेश
बाइक से गिरकर दो युवक घायल
बाइक से गिरकर दो युवक घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: रविवार को कोहरथा गांव में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। लिलवाही निवासी ईदू (24) और खगिया निवासी इरशाद (17) रविवार सुबह नौ बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर घोरावल की तरफ आ रहे थे।कोहरथा गांव में सड़क में बने गड्ढे में भरे पानी का अंदाजा नहीं लगा। जिस कारण दोनों बाइक सवार गिर पड़े।जिसमें वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना में बाइक को भी नुकसान पहुंचा।मौके पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।