उत्तर प्रदेश
२२ग्राम नाजायज हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

अनपरा(उमेश कुमार सिंह)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनपरा के कुशल निर्देश में आज ०९/०१/२०२१ को उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह मय सरकारी वाहन व चालक के थाना/चौकी हाजा से प्रस्थान कर रोथाम जुर्म जयराम में मामूर होकर मुखबिर खास की सूचना पर अनपरा शराब दुकान बायें पटरी के किनारे से अभियुक्त शेरू उर्फ असलम पुत्र मुबारक हुसैन निवासी सुभाष नगर औड़ी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब ३०वर्ष के कब्जे से२२ग्राम नाजायज हीरोइन वरामद जिसकी अंतराष्ट्रीय मार्केट में कीमत छः लाख बतायी जा रही है।अनपरा स्थानीय थाने पर मु0अ0स0 ६/२१,धारा८/२१एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर भेजा सलाखों पे पीछे