तीन घरों में 12 मुर्गियों की मौत से मचा अफरा-तफरी,बर्ड फ्लू की आशंका

तीन घरों में 12 मुर्गियों की मौत से मचा अफरा-तफरी,बर्ड फ्लू की आशंका
सोनभद्:बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला में शनिवार को तीन घरों में 12 मुर्गियों की मौत से अफरा-तफरी मच गई है। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते ग्रामीणों के माथे पर चिता की लकीरे खींच गई हैं। इधर बर्ड फ्लू के चलते जनपद में पशु पालन विभाग से जुड़े चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी को रद कर दिया गया है।
आपको बता दे कि बभनी ब्लाक के बरवाटोला टोला निवासी मेहदीन खान की चार, हनुमान की पांच व मझिल खान की तीन मुर्गियों की अचानक मौत हो गई। मुर्गियों के मरने से लोगों में बर्ड फ्लू को दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने एहतियात के तहत मुर्गियों को घरों से दूर गड्ढे में दफना दिया। इस वार्ड के सदस्य सारिफ खान ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। वैसे बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद कर दी गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि चारों तहसीलों में टीम गठित कर दी गई है।