*ऑनलाइन हिंदी कैरल्स में संत फ्रांसिस चर्च अव्वल*

*ऑनलाइन हिंदी कैरल्स में संत फ्रांसिस चर्च अव्वल*
अनपरा : रोमन काथलिक, डायोसिस ऑफ इलाहाबाद द्वारा आयोजित ऑनलाइन हिंदी कैरल्स प्रतियोगिता में कौआनाला स्थित संत फ्रांसिस असिसी चर्च की गायन मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है | इलाहाबाद डायोसिस के कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, अकबरपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, कौशाम्बी और सुल्तानपुर जनपदों के 40 गिरजाघरों की गायन मंडलियों ने क्रिसमस के अवसर पर इस प्रतियोगिता में भाग लिया था | कल प्रातः 7 बजे यूट्यूब लाइव द्वारा प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई | इंग्लिश कैरल्स में प्रयागराज स्थित नाजरेथ हॉस्पिटल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | ज्ञात हो कि क्रिसमस के अवसर पर मसीही समाज के लोग ईसामसीह के जन्म के गीत गाते हैं, जिन्हें क्रिसमस कैरल कहा जाता है | संत फ्रांसिस असिसी चर्च, अनपरा के पल्लीपुरोहित फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने गायन मंडली का नेतृत्व करने वाले पवन गुरिया और गायन मंडली की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की |