*अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य (सांसद) राम सकल को विशिष्ट अतिथि डी टी एम चोपन केशवानंद अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
स्थानीय रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल व विशिष्ट अतिथि चोपन केशवा आनंद साथ-साथ एइएन, ए एस टी ई चोपन, ए. एम. ई पावर चोपन तथा सहायक कमांडेंट चोपन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात डीटीएम चोपन केशवा आनन्द के द्वारा सांसद रामशकल को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि डीटीएम चोपन केशव आनन्द को रेलवे स्पोर्ट्स कर्मियों के अध्यक्ष एईएन अजय चौधरी के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ईसीआरकेयू शाखा चोपन के अध्यक्ष उमेश सिंह के द्वारा फीता काटकर क्रिकेट का आरंभ किया गया इस दौरान एससी केएन सिंह ,रमेश कुमार ,मनोज कुमार पासवान, चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनिल सिंह, विकास चौबे,अभय प्रकाश ,आर के यादव,आर पी एफ इन्सपेक्टर उदय शंकर ओझा , आईओडब्ल्य रतन शंकर एवं सक्रिय सदस्य राज कुमार, संतोष कुमार, रोशन कुमार, विकास कुमार कपिल ,साकिब खान, रवि, सुजीत कुमार ,रवि कुमार ,सोनू के साथ साथ सैकड़ों रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे वही आज उद्घाटन मैच आरपीएफ एवं लोको टीम के बीच खेला गया जिसमें लोको टीम विजेता रही।