उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

 

बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास बीजपुर के प्रांगण में रविवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन शुरू किया गया। दंगल में पांच प्रांतों के 40 जनपदों से आये पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया।कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय यादव ने फीता काट अखाड़े की पूजा कर कुश्ती शुरू कराया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह बघेल ने किया।कुश्ती दंगल का सुभारंभ हनुमान गढ़ी के बाबा बजरंगी पहलवान ने हनुमानजी का पूजन अर्चन कर किया।
उर्जांजल में यह पहली बार अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम हनुमान गढ़ी अयोध्या के बजरंगी पहलवान व आगरा के लौटन पहलवान के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। इसमें हनुमान गढ़ी के पहलवान बजरंगी ने आगरा के लौटन पहलवान को पटखनी दी। इसके बाद मथुरा के बबलू पहलवान व बिहार के अंकित पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें मथुरा के पहलवान ने बिहार के पहलवान को शिकश्त दी । इसके बाद दिल्ली की महिला पहलवान सरिता ने गोरखपुर की महिमा पहलवान तन्नू को पटखनी दी।कुश्ती गरम होती रही इसी के बीच अखाड़े में वाराणसी के हरिहर पहलवान ने बिहार के तुफान पहलवान को हराया तथा दिल्ली और जौनपुर के पहलवानों के बीच जमकर मुकाबला हुआ लेकिन दोनों पहलवान आपस में बराबरी पर रहे। इसके बाद बिहार और बनारस के बीच कुश्ती का मुकाबला चला जिसमें बिहार की निशा पहलवान ने बनारस की भावना पहलवान को हराकर जीत हासिल की ।इसी के बीच बरेली और गोरखपुर का कुश्ती दंगल चला जिसमें गोरखपुर के गुड्डू पहलवान ने बरेली के मुकेश पहलवान को पटखनी दी।इसी तरह वाराणसी और लखनऊ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें लखनऊ के रवि पहलवान ने वाराणसी के भानू पहलवान को शिकश्त दिया। इसके बाद सीतापुर और बिहार के बीच मुकाबला चला जिसमें दोनों पहलवान बराबरी पर रहे। इस के बाद बिहार और यूपी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बनारस की महिला पहलवान रोशनी ने बिहार की महिला पहलवान पुष्पांजलि को हराया। दिल्ली और बिहार के बीच महिला कुश्ती दंगल काफी देर तक रोचक चला जिसमें दिल्ली की पहलवान पुष्पा ने बिहार की पहलवान काजल को हराया। कुश्ती के लिए आयोजित स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के आयोजक रामाज्ञा सिंह ने सभी अतिथियों व पहलवानों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर जे एन चौरसिया , जगदीश यादव (मामा जी), रामसूरत यादव, गणेश शर्मा, यशवंत सिंह , उपेंद्र प्रताप सिंह, अनिल तिवारी, भागीरथी, धीरेंद्र जायसवाल , प्रकाश चंद अग्रहरि , तारा सिंह , सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका में चन्द्रमणि तिवारी व लल्ला पाठक ने निष्पक्ष भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button