उत्तर प्रदेश
दर्दनाक हादसा: सोन नदी में नाव पलटी, दो नाबालिग सहित एक महिला लापता, तलाश जारी

(अशोक मद्देशिया)जिले के गढ़वा थाना अन्तर्गत क्योंटिली पनुआर गाँव के सोन नदी में नाव डूबी, जहां 3 लोगों की नाव से डूबने से मौत की खबर, घटना स्थल पर ग्रामीण एवं पुलिस प्रशासन मौजूद, दारू के नशे में युवक ने नौका से नाव छीनकर नाव चलाने का किया प्रयास, बीच में डूबी नाव, कुल नाव में सवार थे 6 लोग, 3 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर जबकि अन्य 3 की हो रही तलाश..“
सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में रविवार को सोन नदी में एक नौव असंतुलित होकर पलट गई, हादसे में 2 बच्चे सहित एक युवती लापता हो गई।बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 3 खुद तैर कर अपनी जान बचाई है जबकि दो नाबालिग सहित एक युवती लापता है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों सहित पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटी है।