रोड में गड्ढो के कारण पानी भर जाने के पश्चात लोगो द्वारा अलग अलग तरीके से विरोध दर्ज कराया गया
रोड में गड्ढो के कारण पानी भर जाने के पश्चात लोगो द्वारा अलग अलग तरीके से विरोध दर्ज कराया गया
(मोहम्मद शाहेनूर हसन ब्यूरो चीफ)जनपद सोनभद्र के रेनुकूट में जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर राधा कृष्णा मंदिर के समीप गड्ढे में पानी भर जाने के कारण उसमे पेड़ लगाकर विरोध दर्ज कराया, इन रोड पर गड्ढो में पानी भर जाने के बाद तालाब नुमा नज़र आता है ,इन पानी से भरे गड्ढों के कारण गाड़ी चलाने में लोगो को बहूत दिक्कत का
सामना करना पड़ रहा है ।उन गड्ढे में कई गाड़िया खराब मिली ।एक बंद पड़ी टैंकर के पीछे व्यपार मंडल अध्यक्ष श्री अजय राय ने पानी से भरे रोड के गड्ढे में लकड़ी की बनी चौकी रख कर गड्ढे की स्थिति समझने की कोसिस की ,उन्होंने क्राइम जासूस को बताया कि विगत दिनों कितनी बार इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियो को रोड को गड्ढा मुक्त करने से संबंधित ज्ञापन दिया गया , बताते चले कि हाथीनाला से शक्तिनगर तक के रोड की बुरी हालत को लेकर विभिन्न संगठन द्वारा अधिकारियो को ज्ञापन दे कर रोड को बनवाने की माँग की जाती रही है ,आज 22 जून को युवा नेता श्री सूरज ओझा ने भी
उपजिलाधिकारी दुद्धी को चाचा कॉलोली के पास उनकी गाड़ी रोक कर इस रोड को गड्ढा मुक्त करने की मांग की तथा फिर से ज्ञापन सौपा।विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं एम विभिन्न दलों के प्रतिनिधिओं के इस सांकेतिक विरोध का असर देखने को मिल रहा है ,गड्ढो में गिट्टी गिरनी सूरु हो गई है,अब देखने वाली बात यह है कि यह कार्य कब तक पूरा होता है।