महाविद्यालय में मनाई गयी स्वामी विवेकानंद जयन्ती

युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम सम्पन्न।
ओबरा(जय दीप गुप्ता):नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप मे हर्षोल्लास से मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राचार्य,प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सम्पूर्ण विश्व को वेदान्त दर्शन एवं पुरातन भारतीय संस्कृति से अवगत कराने वाले स्वामी विवेकानंद जी आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को आज भी स्वामी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता हैं।इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो उपेन्द्र कुमार ने एक दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की वही डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ विभा पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। तत्पश्चात वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की वर्णिका राय प्रथम व एमएससी प्रथम वर्ष की सौम्या सिंह द्वितीय व बीएससी द्वितीय वर्ष की सौम्या दूबे ने
तृतीय स्थान प्राप्त किया।अंत मे योग प्रशिक्षक आरती तिवारी व कीर्ति ने सभी योग प्राण- विद्या के तहत प्राणायाम और आभामंडल की जानकारी दी तथा ध्यान और हीलिंग द्वारा इलाज के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में डॉ राधाकांत पाण्डेय,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यक्रम में डॉ किशोर कुमार सिंह,प्रो राजेश प्रसाद, प्रमोद केशरी,महेश पाण्डेय व महाविद्यालयीय छात्र- छात्रा उपस्थित रहें।