लोहे के रॉड से मजदूरों पर जानलेवा हमला

करमा(मुस्तकीमखान)करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गावं स्थित आयुष्मान सेंटर हॉस्पिटल के समीप मजदूरों से भरे ऑटो को रोक कर भरकवाह गाव निवासी सोनू गुप्ता पुत्र रामा गुप्ता और बालेश्वर यादव पुत्र बाबा यादव ने मिल कर ऑटो पर हमला बोल दिया और ऑटो रोक कर ऑटो सवार मजदूरों को पीटना शुरू कर दिया। और उसमे सवार महिलाओं से छेड़छाड़ शुरू कर दिया। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उन पर डंडे और लोहे के रॉड से मारना शुरू कर दिया। जिसमे इक लड़की मनोरमा पुत्री गणेश प्रसाद को गम्भीर चोट लगी शोर शराबा सुनकर लोग इकट्ठा हुए तब तक दोनों वहां से फरार हो गए महिलाओं ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया उसके बाद घायल लड़की को उपचार के लिए नजदीक जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताते चलें कि घायल लड़की मनोरमा पुत्री गणेश प्रसाद निवासी पिपरी प्रथम, पोस्ट डोहरी थाना शागंज सोनभद्र की निवासी बताई जा रही है। ऑटो मे लगभग दर्जन भर मजदूर सवार थे। और उनकी मजदूरी भी लगभग 4000 रुपए छीन कर ले गए। और करमा थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं मजदूरों के साथ आए दिन होती रहती है ।