उत्तर प्रदेश

बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली पर भड़के ग्रामीण

जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कानूनी कार्यवाही कि मांग किये

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:मामला दुद्धी तहसील के मनबसा गाँव का है कल मंगलवार को समय 3 बजे पिपरी डिवीज़न उपखंड दुद्धी बिजली विभाग के कर्मचारी कमलेश कुमार यादव,ज्योति कुमार,रामसुन्दर ,कमलकान्त पाठक,अनिल सिहं(SSO), व लाइन मैन UP64D6568 नं की गाड़ी पर सवार हो कर मनबसा गाँव में राम प्रकाश पनिका,गुरुलाल पनिका के घर के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर पर आ धमके अौर कनेक्शन धारियों का कनेक्शन काटने लगे। फूलवन्ती देवी का आरोप है कि उसके नाम से कनेक्शन है अौर पिछला बिल जमा करते आ रही है लेकिन विभाग द्वारा बकाया बिल बता कर मेरा कनेक्शन काट दिया गया|जब मैने उन्हें मना किया तो हम आदिवासी महिला के साथ गाली गलौज, तथा धक्का मुक्की करने लगे व कनेक्शन काट दिये। मनबसा निवासी जिरमन देवी ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुये कहा की एक माह पूर्व बिजली विभाग वाले मेरे घर आये अौर विद्युत्‌ कनेक्शन करने के नाम पर 4000(चार हजार ) रू० ले गये अौर बोले कल रशीद मिल जायेगा लेकिन एक माह बीत गया न तो हमें रशीद मिला न तो मेरा कनेक्शन किया गया।बुध्न कुशवाहा ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मेरा कनेक्शन काट दिया गया 2000रु भी ले गये मेरा 50मीटर केबल भी लेये।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ़ एकत्रित हो कर बिजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे| ग्रामीणों का आरोप है आये दिन बिजली बिल बकाया बता कर कनेक्शन काट देते हैं अौर अवैध तरीके से रूपया वसूली कर कनेक्शन जोड़ देते हैं।ग्रामीणों का यह भी आरोप है की हम मोटर कनेक्शन कराने विभाग में जाते हैं तो बोला जाता है अभी कनेक्शन नही हो रहा है वही जब गाँव में आते हैं तो हमें अवैध मोटर चलाने के नाम विभागीय कार्यवाही का डर दिखा कर भारी रकम वसूल कर ले जाते हैं पर कनेक्शन नही करते हैं| ग्रामीण ,लाल चन्द, रजवन्ती,लिलावती, बलराम,मुन्ना, रामअौतार,उमापति देवी,अंगिता,रामपति देवी,इन्दू देवी ,राज कुमार आदि ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर जांच कर विभाग के दोषी कर्मचारीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया हैं। जब इस सम्बन्ध में पिपरी डिवीज़न उपखंड दुद्धी के SDO चन्द्र शेखर से जानकारी ली गई तो मामला निराधार बताया,बोले मौके पर टीम गई थी।बिजली बिल बकायादारों का कनेक्शन काटा गया है|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button