उत्तर प्रदेश

करमा के परिसर में कृषि मेला तथा प्रदर्शनी का आयोजन

करमा(mustakim kha)सोनभद्र किसान कल्याण मिशन कार्य क्रम के तहत स्थानीय विकास खण्ड के जूनियर हाई स्कूल करमा के परिसर में कृषि मेला तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन डॉ0 अनिल कुमार मौर्या बिधायक घोरावल ने रिबन काट कर व दिप प्रज्वलित कर किया। तत पश्चात श्री विधायक मौर्या ने मेले में लगे स्टॉल पर जाकर देखा और जानकारी हासिल किया।सर्वप्रथम बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ स्टाल पर पहुंचे सीमा द्विवेदी जिला समन्वयक से बेटियों के प्रोत्साहन के बारे में जाना,फिर हरियाली एग्रो स्टॉल पर गए जहाँ के प्रो0 अनिल दुबे से जानकारी प्राप्त की जी जिसमें विभिन्न प्रकार के यंत्र ,डीजल इंजन, आदमी के हाथों से चलने वाले रोटावेटर व विभिन्न प्रकार किट नाशक दवा के बारे में जाना, अजीत सिंह के स्टॉल पर गये जहाँ टमाटर,बड़ी बैर,मटर, मिर्जा के बारे में हासिल किया।फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के स्टॉल पर गये जहाँ पता चला कि 10 लोगों के आवास की सुकृत पत्र के बारे में जानकारी की इस प्रकारविभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओ की जानकारी दी गयी तथा मुख्य मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास बनाये जाने का स्वीकत पत्र प्रदान किया गया ।जिसमें रामकिसन पुत्र श्याम नारायण, राम बारी ,पार्वती, कांता, सोनी,मीरा,सरोज निवासी गण टिकुरिया, और उर्मिला, किशन, आदि को स्वीकृति पत्र विधायक द्वारा दिया गया।इसी क्रम में किसान रामेश्वर देव को रोटा बेटर,मत्स्य पालन विभाग से जीरा देबी को स्वीकृति पत्र मिला, गोपाल शर्मा, सतेन्द्र कुमार को बागवानी योजना का पत्रक दिया गया।डॉ विधायक मौर्या ने अपने उदबोधन में कहा कि किसान को धान, गेहू के अलावा अरहर,बैर,सरसो,मशरूम जैसे बाग बागवानी की खेती करनी चाहिए से किसान की आय दुगुनी हो जाय।जिसमें किसानों को 100की संख्या में किसान को बुलाकर विशेषज्ञ के द्वारा जानकारी दी जाती है। किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।जिसमें किसान सम्लित होकर सिख लेकर आय दूनी कर सकता है।वीडियो उमेश सिंह ने आये हुए लोगों का आभर प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन विध्यवासिनी तिवारी लहरी ने किया।इस मौके पर राजेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष भजपा, मण्डल महामंत्री मनीष मिश्रा, आनन्द पटेल,विनोद जायसवाल, उदय नाथ मौर्या जिला उपाध्यक्ष भाजपा,विपिन तिवारी समाज सेवी,ब्रह्मदत्त मौर्य पुरूस्कृत किसान, अनिल दुबे,सी बी सिंह राजन तिवारी,डॉ पी के सिंह कृषि बैज्ञानिक आदि हजारों की की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button