उत्तर प्रदेश

ख्वाजा गरीब नवाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले न्यूज़ 18 के एंकर के विरोध में शासन के नाम ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग

ख्वाजा गरीब नवाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले न्यूज़ 18 के एंकर के विरोध में शासन के नाम ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग

 करमा, सोनभद्र (मुस्तकीम खान) करमा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को ग्राम पंचायत पगिया के मुसलमानों द्वारा शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर न्यूज़ 18 के एंकर आमिश देवगन के खिलाफ hai कार्रवाई की मांग की गयी अमीश देवगन ने 15 जून 2020 को शाम 7:00 बजे न्यूज़ 18 चैनल पर आर पार डिबेट नामक प्रोग्राम प्रसारित किया था जिसमें मुसलमानो के धर्मगुरु हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की खिलाफ जानबूझकर आपत्तिजनक अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए “आक्रांता चिश्ती” लूटेरा चिश्ती” शब्द का इस्तेमाल किया था जिससे हिंदुस्तान के करोड़ों मुसलमानों व हिंदुओं के भावनाओं व आस्था को ठेस पहुंची और उन में काफी रोष है।ख्वाज़ा गरीब नवाज का दरबार हिन्दुस्तान में आस्था का केंद्र है जो हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल है जिनके दरबार में हर समुदाय केलोग हाजिर होकर अपनी मिन्नतों को मांगते हैं और उनकी खाली झोली भी पूरी होती है।उपरोक्त अमीश देवगन द्वारा यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है यह कृत्य दो विशेष धर्मों के बीच नफरत एवं संप्रदायिक दंगे भड़काने के उद्देश्य से

किया गया है एवं यह कृत्य देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता के लिए खतरा है इसलिए शासन से मांग की जाती है की न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करें। इस मौके पर हाफिज शरीफ खान मौलाना असरार अहमद मास्टर वजूद खान (सदर )मुख्तार अहमद ,वकील अहमद खान ,मुस्तकीम खान ,अशोक कुमार पटेल, संतोष जायसवाल आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button