रात्रि में ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई मौत

सन्तोष सिंह
म्योरपुर सोनभद्र
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किलबिल के सरदार ढाबा के समीप रात्रि में 11:00 बजे के आसपास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो व्यक्ति घायल हो गए ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने तुरंत तीनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही सोनू पुत्र सूरत लाल 23 वर्ष को मृत घोषित कर दिया घायल शिवा पुत्र भगवानदास निवासी शक्तिनगर की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि रामकिशन डर्टी हरा थाना म्योरपुर को उपचार के दौरान घर भेज दिया गया जानकारी के अनुसार मृतक की ससुराल डाडिहरा है रात्रि में वह ससुराल जा रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी रात होने के कारण गांव के किसी व्यक्ति ने टक्कर मारने वाले वाहन को देख नहीं पाया पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को सील कर अन्यत्र परीक्षण हेतु दूधी भेज दिया