हत्या के मामले में पीड़ित पक्षकार के घर वालों ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्हारडीह गाव के हत्या के मामले में पीड़ित पक्षकार के घर वालों ने पुलिस पर लगाए संगीन आरोप तथा मामले का सीबीआई जांच की मांग भी किया बता दें कि आज से करीब 8 माह पूर्व अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के पोल्ट्री फार्म पर उनके कर्मचारी सत्येंद्र कुमार के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिस पर उसके घर वालों ने प्रथम दृष्टया हत्या का आरोप सत्यनारायण पटेल उनके लड़के मनीष पटेल संदीप पटेल व राजू पटेल पर लगाया था जिस के संबंध में माननीय सीजीएम न्यायालय द्वारा f.i.r. करने का आदेश पारित किया गया था जिस पर दिनांक 5.12.2020 ईस्वी को अंतर्गत धारा 796/ 20 अंतर्गत धारा 304 भारतीय दंड विधान में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखा गया लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस एफ आई आर लिखने के करीब 2 महीने बाद आज तक उक्त विवेचना में कोई कार्यवाही नहीं की है और न ही कोई बयान ही अंकित की है, हत्या आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं क्योंकि हत्या के आरोपी सत्ता के रसूखदार लोग हैं और आए दिन मुकदमे में सुलह करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन और धमकी देकर दबाव बनाया जा रहा है पीड़ित पक्ष का यह कहना है कि पुलिस के जांच में पीड़ित पक्ष को निष्पक्षता की कोई उम्मीद नहीं है पुलिस भी अभियुक्तों से मिली हुई है अभियुक्त पीड़ित पक्ष के ऊपर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र के कार्यालय से लगातार झूठे मुकदमे की नोटिस देकर मुकदमा में सुलह बनाने हेतु दबाव डलवा रही है वही पीड़ित पक्ष को पुलिस पर भरोसा ना होते हुए पीड़ित पक्ष ने दिनांक 29.12.2020 को उक्त प्रकरण की जांच उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस के अलावा किसी अन्य स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश गृह सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश जिला अधिकारी सोनभद्र पुलिस अधीक्षक महोदय सोनभद्र को प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे पीड़ित परिवार माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज में स्वतंत्र जांच एजेंसी से हत्या के अभियोग की जांच कराने के लिए याचिका प्रस्तुत करने के बात कही है जो कि इसमें जिले के कई रसूखदार लोग इसके जांच की जद में आने वाले हैं इसलिए कहीं न कहीं पुलिस भी प्रेशर में दिख रही है और अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है अभियुक्त लगातार जनपद में ही खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित पक्ष को सुलह समझौता करने तो धमकी दे रहे हैं।