सोनभद्र अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के नेतृत्व में वितरण हुआ

*पुलिस कम्युनिटी के तहत ग्राम पंचायत जुगैल मे गरीब असहाय को कंबल स्कूली बच्चों को बैंग स्टेशनरी वितरित किया गया चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
गुरुवार को जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी प्राथमिक विद्यालय पर पुलिस कम्यूनिटी के तहत ग्रामीणों को कंबल एवं बच्चों को स्कूल बैग कापी किताब तथा ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के लिए नौ सेट बालीबाल व नेट दिया गया |कार्यक्रम में जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया, बेलगड़ी,जुगैल, बरवाडीह गाँव के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों में आवश्यक सामाग्री बितरण किया गया| वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने कहा कि जनता के सेवा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या हो वह फौरन सुचना दे सकता है आपकी समस्या का त्वरित समाधान होगा साथ ही आगे उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया| इस मौके पर समाज कल्याण अधीकारी प्रदीप सिंह, थाना प्रभारी जुगैल, अनील तीवारी, मिथिलेश तीवारी आदि मौजूद रहे|