उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*14 जनवरी को दो लाख के गहने व अन्य सामानों से भरा बैग जीआरपी ने किया बरामद।*

 

14 जनवरी पलामू पटना लिंक एक्सप्रेस की घटना है

बैग को सही सलामत किया गया पहचान के बाद यात्री को सुपुर्द
चोपन सोनभद्र
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता

कल दिनांक 14 जनवरी दिन गुरुवार को पटना पलामू लिंक एक्स्प्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री का कीमती सामानों से भरा बैग छूट गया था जिसे शुक्रवार को ट्रेन चेकिंग के दौरान चोपन जीआरपी को बरामद हुआ बैग खोलकर देखा गया तो उसमें किमती जेवरात सहित अन्य सामान पड़े थे इस बाबत जीआरपी चौकी इंचार्ज शिवनाथ सिंह ने बताया कि भोला शाह पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ शाह निवासी हारा दाग खुर्द थाना रमना जिला गढ़वा झारखंड सपरिवार ट्रेन नंबर 033 50 पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पटना से रेलवे स्टेशन मेराल तक की यात्रा कर रहे थे यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन मेराल पर उतरते समय उनका एक लाल रंग का बैग छूट गया था।वही उच्च अधिकारी गण के आदेश के अनुपालन में मकर संक्रांति त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए हेड कांस्टेबल साहब लाल यादव , हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी ,हेड कांस्टेबल रामचरण यादव ,हेड कांस्टेबल अशोक सिंह, कांस्टेबल रामवृक्ष यादव के साथ रेलवे स्टेशन चोपन पर प्लेटफार्म एवं ट्रेन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान पटना सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिस बैग लाल रंग का मिला जिसको खोल कर देखा गया तो उसमें पहनने के कपड़े साड़ी आदि व आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर कार्ड ,भोला साह के नाम का व एक डायरी तथा एक पीली पन्नी में तथा एक डिब्बी में सोने का जेवरात मंगलसूत्र ,मांग टीका, कान का झुमका ,दो नथिया ,एक नाक की कील तथा दो बिछिया था डायरी में भोला शाह का मोबाइल नंबर 870 393 24 508 लिखा था जिसके बाद उक्त नंबर पर फोन करने पर भोला साह फोन उठाया तथा अपना पूरा परिचय देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन मेराल उतरते समय मेरा एक बैग जो लाल रंग का था छूट गया है जिसमें मेरे व मेरे पत्नी के कपड़े मेरा आधार कार्ड पैन कार्ड एटीएम कार्ड वोटर कार्ड व एक डायरी तथा मेरी पत्नी का एक पीली पन्नी व एक डिब्बी में करीब 12 ग्राम का एक मंगलसूत्र ,10 ग्राम का एक मांग टीका ,10 ग्राम का एक झुमका ,5 ग्राम की दो नथिया, 2 ग्राम की एक नाक की कील सोने, की व 2 बिछिया चादी की कुल कीमती करीब ₹200000 लाख रुपए का है| वहीं चौकी प्रभारी जीआरपी चोपन द्वारा बैग मिलने की सूचना पर आज दिनांक 15 /1/2021 को भोला शाह चौकी जीआरपी चोपन आए तथा अपने सभी सामान को देखकर पहचान किए सामान व जेवरात पाकर भोला साह बहुत ही प्रसन्न चित्त हुए और जीआरपी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपना सभी सामान लेकर वापस चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button