बेटी की शादी के पहले उठी पिता की अर्थी,परिजनों व गांव में मचा कोहराम
घोरावल(पी डी)कोतवाली क्षेत्र के ओदार गांव में बृहस्पतिवार को देर रात ट्रक की चपेट में आने से मनोज पटेल (42) की दर्दनाक मौत हो गई। मनोज मकर संक्रांति पर कहीं से पार्टी में भाग लेकर घर लौट रहे थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय की थी और इसी साल 2 मई को बेटी के हाथ पीले करने थे। मनोज की मौत से परिजनों व गांव में कोहराम मच गया।
बृहस्पतिवार को देर रात ट्रक की चपेट में आने से मनोज की मौत हो गई। मनोज के ममेरे भाई खजुरौल के ग्राम प्रधान रविशंकर पटेल ने बताया कि खजुरौल निवासी मनोज कुमार पटेल (42) बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति पर कहीं पार्टी करके घर वापस लौट रहे थे। ओदार गांव में सामने से आ रहे ट्रक से पास लेने लगे। ट्रक का पटरा दो फीट निकला हुआ था। पास लेने के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में निकले पटरे से टकरा गए और ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होते ही वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और मनोज को जिला अस्पताल में ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घोरावल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जिला अस्पताल में पुलिस ने मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मनोज के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मनोज के ममेरे भाई रविशंकर पटेल ने बताया कि मृतक के एक बेटी और तीन बेटे हैं। उन्होंने अपनी बेटी का विवाह नेवारी गांव में तय किया था और दो मई को शादी की तारीख तय थी। शुक्रवार को वह बेटी के होने वाले ससुराल नेवारी मकर संक्रांति की खिचड़ी लेकर जाने वाले थे।