एनआरएचएम के सीएचसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: शुक्रवार को एनआरएचएम के अंतर्गत स्थानीय सीएचसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनर छाया कुमारी व काउंसलर सीमा ने पीयर एजुकेटर कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि किस तरह अपने शरीर को स्वस्थ रखें और कैसा संतुलित आहार ग्रहण करें। खास तौर से किशोरियों में मासिक धर्म की समस्या के सम्बंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही छात्रों, छात्राओं और युवाओं को समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को शराब, गुटखा, खैनी, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए बताया गया कि नशाखोरी से शरीर में कैंसर, गुर्दे की बीमारियों के होने का भय रहता है। युवाओं को ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह, छुआछूत, स्वच्छता,शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सभी छात्र छात्राएं अपने विद्यालयों और गांवों में किशोर – किशोरियों को जागरूक करेंगे ताकि एक स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके। प्रशिक्षण में कुसुम्हा, बकौली, मगरदहा, मुडिलाडीह, लोहदरा, जयमोहरा,नकबई आदि गांवों के किशोर किशोरियों व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मंजू, रीना, प्रियंका, रिंकी, शीतल, अलका, करिश्मा, अखिलेश, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।