उत्तर प्रदेश
आशाओं की कलस्टर बैठक सम्पन्न
घोरावल (पी डी): शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पर आशाओं की कलस्टर बैठक की गई। जिसमें बीसीपीएम अखिलेश कुमार सिंह द्वारा आशाओं को प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, चार प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव के फायदे के साथ साथ टीकाकरण, कम वजन के बच्चों का चिन्हाकन, संदर्भन एवं फॉलोअप एचबीवाईसी तथा एचबीएनसी कार्यक्रम में मां एवं नवजात के खतरे के लक्षण की पहचान करना व संदर्भित करने के लिए बताया गया। बैठक में बीएमसी संदीप, संगिनी मेंटर आभा सिंह, शांति सिंह, अर्चना ,अनीता, वंदना, सुनीता ,मंजू श्याम कुमारी ,सरोज, उषा देवी समेत एएनएम व आशा उपस्थित रही।