उत्तर प्रदेश
बाइक गाय से टकराई,घायल
बाइक गाय से टकराई,घायल
घोरावल(पी डी)अमिलौधा निवासी सुशीला पाल (48) पत्नी राजाराम को सोमवार की शाम सात बजे सीएचसी में भर्ती कराया गया।बताया गया कि दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकली थी।घर वापस लौटते समय अचानक एक गाय बाइक के सामने आ गई और बाइक गाय से टकरा गई।दामाद को मामूली चोटें आई। सास गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।